नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के नगरह गांव में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट मामले में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, घायलों में नगरह निवासी जवाहर बैठा के पुत्र रिंकू बैठा, मो अंसार बैठा के पत्नी संजम खातून, मो संजार आलम के पत्नी रोइना खातून, मो अंजार के पत्नी रेणु खातून, मो इमरोद आलम के पत्नी नुसरत खातून घायल हो गए हैं.
वहीं दुसरे पक्ष से घायलों में नगरह निवासी नवीन बैठा, मो संजार आलम, रिंकू बैठा, नुनु बैठा भी घायल हो गया है, सभी घायलों को परिजनों ने इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. मारपीट का कारण घर के पास पानी बहाने के विवाद को लेकर मारपीट में घायल हो गया है. दोनों पक्षों के द्वारा नवगछिया थाना में प्राथमिक दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया जा रहा है.