नवगछिया : प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे लोगों के साथ मारपीट मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक पक्ष के लोगों और व्यवसायियों ने शनिवार को खरीक बाज़ार में अपने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद कर
प्रशासनिक पदाधिकारियों के प्रति विरोध प्रदर्शित किया.मालूम हों कि शुक्रवार की शाम हुई घटना में एक पक्ष से बेचन पंडित की पत्नी सुनैना देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी.
शनिवार को एक पक्ष के व्यवसाइयों ने दोषियों की गिरफ्तारी की माँग को लेकर बाजार बंद कर दिये जाने की सूचना पर नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार,एसडीपीओ दिलीप कुमार खरीक थाना पहुँच कर बाजार के व्यवसाइयों के साथ बैठक किया और लोगों को समझाया.जिसमें दोनों पक्षों के लोग शामिल हुए। बैठक में मौजूद लोगों ने पदाधिकारियों से कहा हर हाल में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो और 05 मार्च तक घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो।
जिसके बाद एसडीओ एवं एसडीपीओ ने साकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर दोषी बचेंगे नहीं और निर्दोष फंसेगे नहीं। सभी लोगों से अपील है कि दोषियों की सिफारिश नहीं कीजिएगा। पुलिस पूरी गंभीरता और निष्पक्षता के साथ कार्रवाई करेगी। जिसके बाद सभी व्यवसाई मानने को तैयार हुए और 04 बजे के बाद दुकानें खुलनी शुरू हुई। इस मौके पर बीडीओ, राजीव रंजन कुमार, सीओ निशांत कुमार, थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान, प्रमुख शंकर प्रसाद यादव उर्फ्र दल्लु यादव, उप प्रमुख मजहरूल हक, मुखिया पति विजय कुमार, सौरभ जैन, अजीत जैन, आजाद अंसारी आदि मौजूद थे।