


नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के कोसी नदी के सिरखंडी बहियार में बुधवार को हुए मारपीट मामले में बीरबन्ना निवासी श्यामसुंदर यादव ने बिहपुर थाना में जयरामपुर के राजीव कुमार, बौकु कुंवर, सुमन सिंह, कन्हैया सिंह सहित अन्य पांच छह के विरूद्ध परती जमीन पर भैंस चराने को लेकर लाठी से मारकर जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए रंगदारी मांगने की बात कहीं. मारपीट में दीपक यादव ,विनीत यादव व बबलू यादव जख्मी हो गया था. थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच-पड़ताल की जा रही हैं.
