


खरीक थाना क्षेत्र के गोटखरीक गाँव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में रेशम गंभीर रूप से घायल हो गयी. इलाज के लिए खरीक पीएचसी में भर्ती किया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया. उक्त मामले को लेकर घायल ने गाँव के ही धनंजय कुमार पर जबरन मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.
