


बिहपुर। प्रखंड के जयरामपुर निवासी बबलू मोदी ने बिहपुर थाना में मारपीट का मामला दर्ज कराया है। जिसमें उसने अपने गोतिया राणा कुमार ,लालू मोदी और इन्द्रा देवी को नामजद किया है। अपने आरोप मेंबबलू मोदी ने बताया है की इनलोगों ने मारपीट कर हाथ तोड़ दिया है। पुलिस मामले को दर्ज कर जांच में जुट गई है।
