


नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट मामले में तीन लोग घायल हो गए है, घायलों में जमुनिया निवासी सुधीर कापरी के पुत्र लोकेश कापरी, देव राज कापरी के पुत्र अमित कुमार कापरी, देवराज कापरी घायल हो गए हैं. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार किया.
