


ढोलबज्जा: शनिवार की देर रात ढोलबज्जा में, आपसी रंजिश के कारण विवाद हो गया. जिसमें भगवानपुर गांव के स्थानीय निवासी दामोदर मंडल के पुत्र नरेश मंडल ज़ख्मी होने की सूचना है. नरेश को आंख के नीचे तरफ हथियार की बट से प्रहार करने की सूचना मिल रही है. मुखिया सच्चिदानंद यादव उर्फ सच्चो यादव ने बताया कि- ढोलबज्जा के भगवानपुर निवासी राकेश मंडल व वहां के सरपंच सुशांत कुमार के दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजे है. जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. मारपीट में राकेश मंडल, व प्रभाकर मंडल के बेटे पप्पू मंडल ने इस घटना को अंजाम दिया. ढोलबज्जा थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने बताया की उक्त मामले की शिकार पर उचित कार्रवाई की जायेगी।
