5
(1)

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीनियां कदवा निवासी किशन मंडल के बेटे नीतीश मंडल के मौत के बाद गांवों में कई तरह की चर्चाएं होने लगी है. जहां हत्या व आत्महत्या के खुलासे को लेकर थाने की पुलिस भी उल्झी हुई है तो वहीं पुलिस शव की खोजबीन व आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी में लगे हुए हैं. मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी ने अपने भैंसूर को आरोपी बनाते हुए कदवा थाने में आवेदन देकर कहा है कि- सुधिर मंडल व गोनू ने हीं मेरे पति को पीट-पीटकर हत्या के शव को कोसी नदी में बहा दिया.

वहीं मृतक की मां डोमनी देवी ने बताई कि- मकई को लेकर भाईयों के बीच मारपीट हुआ, पत्नी भी बराबर नीतीश से विवाद कर रहा था. 15 दिन पहले भी दोनों पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पत्नी ने दो तल्ला छत के नीचे व पति ने उपर के कमरे में फांसी लगा लिया था. जहां घर में मौजूद हाथ में ब्लेड लिए गुलदस्ता बना रही नीतीश की बहन मनीषा देवी को आहट होने पर उसने तुरंत फंदा काट दोनों की जान बचा ली गई थी. घटना के दिन भाई की पिटाई से आहत नीतीश ने गांव के पूरब बसावटों पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया.

साथ ही मां डोमनी देवी ने बताई हत्या के पहले नीतीश की पत्नी लक्ष्मी ने अपनी ईलाज के लिए पति से पैसे मांगी. वह गर्भवती है. नीतीश ने पत्नी से कहा बासा से शौच कर आते हैं. जिस पर पत्नी ने कही जब घर में शौचालय हैं हीं तो यही शौच चले जाइए और जल्दी हमको पैसा दिजिए. लेकिन नीतीश ने इनकार कर बोला बासा से हीं शौच कर आते हैं. कुछ देर बाद जब मां पशु चारा लेने गई तो वहां बेटे को फंदे से जुलते देख गांव के लोगों की मदद से नीचे उतारा.

तबतक नीतीश की दम घूंट गई थी. मां ने बताई मक्के को लेकर भाई के पिटाई और पत्नी के साथ बराबर लड़ाई से आहत होकर नीतीश ने आत्महत्या कर ली। वहीं उक्त घटना को लेकर मृतक क पत्नी लक्ष्मी देवी के भाई मणिकांत कुमार से जब बात किया तो उन्होंने बताया- घटना के दिन मैं भी अपने भाई अरविंद के साथ कदवा व थाना गया हुआ था. जहां स्थानीय लोगों से हमें भी आत्महत्या किए जाने की बात पता चला है. कदवा थाने के एस आई चंद्रिका राम ने बताया कि- उक्त मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस लगातार छानबीन कर आरोपितों की तलाश कर रहे हैं.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: