


नवगछिया के इस्माइलपुर थाना की पुलिस ने मारपीट व जानलेवा हमला के आरोपित को मेघलटोला से गिरफ्तार किया. आरोपित मेघल टोला निवासी रविंद्र कुमार उर्फ रब्बो मंडल है. आरोपित के विरूद्ध इस्माइलपुर थाना में जानलेवा हमला की प्राथमिकी दर्ज है. जिसमें रविंद्र कुमार उर्फ रब्बो मंडल नामजद आरोपित है. पुलिस ने आरोपित को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

