

नवगछिया के परबत्ता थाना की पुलिस ने मारपीट व रंगदारी के आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित परवत्ता थाना के जगतपुर निवासी आनंद कुमार, अंकुश कुमार है. बताया गया कि 31 अगस्त को संध्या समय करीब 08:00 बजे परबत्ता थाना को सूचना मिली कि
वैभव पेट्रोल पंप स्थित अजीत मंडल दुकानदार से कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा रंगदारी की मांग एवं मारपीट की जा रही है. इनके द्वारा पूर्व में भी रंगदारी की मांग की गई है. उक्त सूचना पर परबत्ता थाना गश्ती टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों आरोपित को गिरफ्तार किया. इस संबंध में परवत्ता थाना में दुकानदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने दोनों आरोपित को जेल भेज दिया.
