


नवगछिया । 23 अप्रैल 2022 को वादी साकिन थाना रंगरा निवासी अनिल कुमार मंडल पिता बनारसी मंडल के लिखित आवेदन के आधार पर पड़ोसी राधे मंडल पिता गणेश मंडल एवं अन्य के द्वारा इनके पुत्र को मारपीट कर जख्मी कर देने के आरोप में गोपालपुर (रंगरा) थाना कांड संख्या 197/22, धारा- 341/ 323/ 307/504/506/34 भादवि दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान कर घटना में संलिप्त साकिन थाना रंगरा निवासी राधे मंडल पिता गणेश मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया एवं घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
