नवगछिया : भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय मार्शल आर्ट ताइक्वांडो एडवांस फाइटिंग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हाई स्कूल नवगछिया मे हुआ. शिविर ताइक्वांडो कोच सह जिला महासचिव घनश्याम प्रसाद के देखरेख मे चल रहा है.
इस अवसर पर ताइक्वांडो कोच मो नाजिम, शिवम कुमार अखिलेश पाण्डेय, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे. जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव घनश्याम प्रसाद ने बताया कि इस शिविर मे खिलाड़ियों को ताइक्वांडो प्रतियोगिता में एडवांस तकनीक से खेलने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होने कहा कि आत्मरक्षा की कला मार्शल आर्ट ताइक्वांडो खेल के रूप में ओलपिंक एवं राष्ट्रीय खेलों मे शामिल हों चुका है.
इस कला का अभ्यास करने से आप शारिरीक फिट रह सकते हैं. इसकी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी सह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने दी.