


नवगछिया – भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय मार्शल आर्ट ताइक्वांडो एडवांस फाइटिंग प्रशिक्षण शिविर का समापन आज हाई स्कूल नवगछिया मे हुआ. शिविर के मुख्य प्रशिक्षक ताइक्वांडो कोच सह जिला महासचिव घनश्याम प्रसाद ( राष्ट्रीय रेफरी) थे.

इस अवसर पर ताइक्वांडो कोच मो नाजिम, शिवम कुमार खेल संघ के अखिलेश पाण्डेय आदि उपस्थित थे. जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव घनश्याम प्रसाद ने बताया कि इस शिविर मे खिलाड़ियों को ताइक्वांडो प्रतियोगिता में एडवांस तकनीक से खेलने का प्रशिक्षण दिया गया. काउन्टर अटैक, डिफेंस , किकिंग एवं ताइक्वांडो खेल के तकनिकी नियमो की जानकारी दी गई. उन्होने कहा कि आत्मरक्षा की कला मार्शल आर्ट ताइक्वांडो खेल के रूप में ओलपिंक एवं राष्ट्रीय खेलों मे शामिल हों चुका है.

इस कला का अभ्यास करने से आप शारिरीक फिट रह सकते हैं. शिविर मे रिसव कुमार, जिनी खातून, प्रिस कुमार, अरमान खान, कलश कुमारी, अवन्तिका, शिवम, जयंत राज, अमृत कुमार, रितु प्रिया, बिट्टु कुमार, राजा कुमार, अंकित, आलोक कुमार नितिश, आदि खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसकी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी जेम्स ने दी.
