नवगछिया पुलिस जिला के कदवा ओपी पुलिस ने एक मारुति कार से 158 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कदवा ओ०पी० अध्यक्ष आशुतोष कुमार अपने सशस्त्र बल के साथ बाबा विशु राउत पुल के पास वाहन चेकिंग कर रहे रहे । इसी क्रम में नवगछिया से कदवा की तरफ़ आ रही एक मारुति सुजुकी कार को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो कार के चालक गाड़ी तेज कर जांच स्थल से भाग निकला।
तुरंत ही ओपीध्यक्ष ने पुलिस वैन से उक्त गाड़ी का पीछा करना शुरू किया। जो थोड़ी ही दूर पर पुलिस को उक्त मारुति सुजुकी कार सड़क किनारे खड़ी मिली। पुलिस के द्वारा जब इसकी तलाशी ली गई तो पुलिस को उक्त गाड़ी से 750 एम0एल0 का 20 बोतल, 375 एम०एल० का 132 बोतल एवं 180 एम0एल0 का 523 बोतल, कुल – 158.6 ली० विदेशी शराब एवं एक कीपैड मोबाईल बरामद हुआ।
कार का चालक मौका निकालकर वहां से भाग निकला। जिसे पुलिस के द्वारा पकड़ने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस के द्वारा उक्त कार को जप्त करते हुए कदवा ओपी लाया गया। इस घटना के विरुद्ध अज्ञात पर ढोलबज्जा (कदवा) थाना कांड सं.- 109 / 23,धारा 30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के अन्तर्गत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।