

नवगछिया, स्थानीय रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की शाखा नवगछिया के सौजन्य से बुधवार ता० 9.3.22 को सैनिटरी पैड वेडिंग मशीन और निष्पादन मशीन लगाई गई|

कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष श्री दिनेश सर्राफ जी ने की, मंच संचालन कमलेश अग्रवाल ने किया, भागलपुर प्रमण्डलीय उपाध्यक्ष विनोद केजरीवाल ने बताया कि यह मशीन प्रादेशिक अध्यक्ष श्री महेश जालान के द्वारा घोषित प्रान्तीय कार्यक्रम ” स्वच्छ बेटियॉं : स्वस्थ समाज ” अभियान के अन्तर्गत लगाई गई है,

कि देश में स्कूलों में छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन का मुद्दा अहम है, इसके इस्तेमाल न करने के कारण कई बच्चियाँ बिमारियों की शिकार हो जाती है | अत: छात्राओं को स्कूल में ही सस्ते में नैपकिन मुहैया कराने के उद्देश्य से राज्य के विद्यालयों में मारवाड़ी सम्मेलन के सहयोग से वेडिंग मशीन लगाया जा रहा है, इस मशीन के लगने से बालिकाओं की

हाइजीन सम्बन्धी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान हो सकेगा | स्कूल के हेडमास्टर अखिलेश सर ने मारवाड़ी समाज के विभिन्न कार्यों की भूरी भूरी प्रसंशा की | इस अवसर पर कन्हैया यादुका, विश्वनाथ यादुका, अशोक सर्राफ, सुरेश हिसारिया, रवि सर्राफ, अनिल केजरीवाल, भगवती पंसारी,, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, राजेश कानोडिया, प्रवीण केजरीवाल, तथा स्कूल की शिक्षिका, छात्राओं, अमरजीत सिंह मौजूद थे |
विनोद केजरीवाल

