मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया शाखा एवं जागृति शाखा के द्वारा चार अप्रैल 2022 को दोपहर के तीन बजे से श्री गोपाल गौशाला नवगछिया के प्रांगण में सतरंगी गणगौर मेला 2022 का भव्य आयोजन किया जाएगा। जहां गणगौर माता की प्रतिमा की पूजा अर्चना की जाएगी । शाखा सचिव चेतन मुनका ने जानकारी देते हुए बताया कि शाखा हर साल गणगौर मेले का आयोजन करती है। विगत दो वर्षों से कोरोना के कारण यह आयोजन नहीं हो सका था। इस साल मेले को भव्य बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत ब्यावली बहनों एवं बच्चों द्वारा गणगौर गीत पर डांस एवं गीत गाया जाएगा ।
मनोरंजन के लिए एक मिनट गेम्स, म्यूजिकल चेयर गेम का आयोजन एवं मुख्य आकर्षण के रूप में चटोरा -गार्डन जिसमें खाटू की कड़ी -कचोड़ी, टिक्की चाट, मुंबईया भेलपुरी, पानी-पुरी ,हवा-मिठाई ,मोमोज, आइसगोला एवं अन्य लजीज व्यंजन मौजूद रहेंगे ।इसमें विशेष आकर्षण के रूप में गणगौर एवंम ईसर-गोरा(कपल) कॉम्पिटिशन का आयोजन भी किया जाएगा। जिसके तहत पुरस्कार वितरण भी किए जाएंगे । कार्यक्रम को सफल बनाने में नौगछिया शाखा अध्यक्ष विकास चिरानिया, वरुण केजरीवाल, विवेक केडिया एवम अन्य सदस्य और जागृति शाखा की सदस्य लगी हुई है।