नवगछिया। गंगा-कोसी के मध्य अवस्थित बिहपुर के मड़वा स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में सावन की अंतिम सोमवारी पर जलार्पण करने को लेकर सारी तैयारियाँ पूरी हैं। वहीं रविवार की शाम अगुवानी गंगा घाट पर लाखों डाकबम, बाइकबम एवं पैदल बम जल भरने पहुंचे। समाजसेवी गोपाल चौधरी ने बताया कि देर शाम यहां लाखों डाकबम पहुंच चुके हैं, जो ब्रजलेश्वरनाथ धाम में जलार्पण करेंगे। मेला कमेटी के अध्यक्ष सह मड़वा पश्चिम के सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ने बताया कि सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर रंग-बिरंगे फूलों से भव्य तरीके से मंदिर को सजाया गया है।
गर्भगृह में महिला व पुरुष को अलग-अलग प्रवेशद्वार से प्रवेश कराया जाएगा। इधर बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर व झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार लगातार क्षेत्र में सघन गस्त कर रहे हैं। वही बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर आलोक कुमार क्षेत्र में भ्रमणशील दिखे जिससे किसी भी बम एवं श्रद्धालुओं कोई दिक्कत न हो। वहीं मंदिर कमेटी के तरफ से शुद्ध पेयजल, मेडिकल की व्यवस्था मंदिर परिसर में किया गया है। नारायणपुर मधुरापुर के नवयुवकों द्वारा एनएच 31 किनारे भंडारे का आयोजन किया गया है।