बिहपुर थाना के झंडापुर ओपीक्षेत्र एनएच 31 मड़वा के समीप सोमवार को सुबह सावन की दूसरी सोमवारी पर मड़वा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मंदिर जल चढ़ाने जाने के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार श्रद्धालु को तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने धक्का मार दिया। जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में झंडापुर बाजार के वस्त्र व्यवसाई पवन डोकानिया और पंकज चौधरी शामिल है।जानकारी के अनुसार पंकज और पवन दोनो मित्र सावन की दूसरी सोमवारी पर मोटरसाइकिल से मड़वा जल चढ़ाने जा रहे थे।
तभी तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने दूसरे ट्रक का ओवरटेक कर आगे निकलने के होड़ में मोटरसाइकिल सवार को सामने से धक्का मार दिया। बताया जा रहा है हादसे में पीछे बैठे पवन डोकानिया गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वही मोटरसाइकिल चला रहे पंकज चौधरी के सिर में गंभीर जख्म है।आनन फानन में ग्रामीणों ने पवन को बिहपुर सीएचसी लेकर गए I
जहां उनकी गंभीर हालत देखकर डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया। वही स्वजन जन उनका इलाज एक निजी क्लिनिक में करा रहे हैं। डॉक्टर ने बताया कि पवन के सीना और पंजरे की कई हड्डियां टूट गई है। उन्हें आईसीयू में ऑक्सीजन पर रखा गया है। उनकी हालत बहुत ही चिंताजनक बताई गई है।वही पंकज का इलाज झंडापुर के एक निजी डॉक्टर से कराया गया।इस बारे में झंडापुर ओपीध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी अप्राप्त है।