नवगछिया के मड़वा गांव में स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में भादो पूर्णिमा के अवसर पर लगा मेला जोरों पर है। गुरुवार को शिवभक्तों ने बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती को जलाभिषेक किया, जिससे मंदिर परिसर “बोल बम” के जयकारों से गूंज उठा।
शिवभक्त जलार्पण के बाद मेले का आनंद ले रहे हैं। मेला कमेटी के अध्यक्ष और सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, पंसस विमल शर्मा, और युवा नेता गोपाल चौधरी ने बताया कि मेले में शिवभक्तों की सेवा और सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। गर्भगृह में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
मेले में लकड़ी, लोहे के सामान और पत्थर के सामान की दुकानें सजी हुई हैं, जहां लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार भी मेला परिसर में सुरक्षा की स्थिति का जायजा लेते रहे। मेले में महिला और पुरुष पुलिस बलों की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी स्थिति का सामना किया जा सके।