


बिहपुर – शनिवार की दोपहर बिहपुर आने के क्रम में मड़वा गांव के गोसाईं टोला के समीप अनियंत्रित होकर एक टोटे गड्डे में पलट गई।जिस कारण टोटे में सवार जयरामपुर निवासी नवल किशोर चौधरी एंव उसके परिजनों को हल्की फुल्की चोट आई.टोटो चालक टोटो छोड़कर भागने में सफल रहा। उसके बाद ग्रामीणों ने टोटो को काफी मशक्कत के बाद गड्डे से निकाला.
