दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा स्थानीय मध्य विद्यालय मैदान मड़वा में पाँच दिवसीय संगीतमय श्री हरी कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है . विशाल पंडाल का निर्माण किया जा रहा है .जहां लगभग 3000 संगत के बैठने की व्यवस्था किया जा रहा है . जिसकी जानकारी देते हुए संस्थान के स्वामी संसदानंद जी ने कहा की दिनांक 21 मई से 26 मई तक संध्या 5 बजे से रात्री 8 बजे तक होगी.
जिसका 21 मई को 501 सोभाग्यशाली माता एवं कुमारी कन्नायाओं द्वारा एक भव्य शांति मंगल कलश यात्रा निकाला जाएगा. इस कथा के दौरान विशेष कार्यकर्म भी है जो कथा को भव्य बनाती है . उन्होंने कहा की 22 मई से 25 तक प्रातः 6 बजे से 7.30 तक दिव्य विलक्षण एक्यूप्रेशर योगा , 8 बजे से देशी गाय के घी एवं शुद्ध हवन सामग्री एवं विशुद्ध वेद मंत्रों द्वारा यज्ञ हवन.
होगा .11 बजे से चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा, जिसमें अनुभवी एक्यूप्रेशर चिकित्सक द्वारा असाध्य रोग जैसे गठिया, लकवा, थाइराइड, आदि का सफल इलाज किया जाएगा. इस हरी कथा मे संस्थान के बिहार झारखंड प्रभारी स्वामी श्री यादवेन्द्रानंद जी की गरिमामय उपस्थिति रहेगी. .