बैठक में चार जुलाई से शुरू होने वाले सावन बहार महोत्सव को लेकर बनी रूपरेखा
बिहपुर: प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथधाम में सावन बहार महोत्सव की तैयारी में मंदिर कमेटी समेत पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण तैयारियों जुट गए हैं।बताया गया कि यहां तीन जुलाई को अपराह्न चार बजे मंदिर प्रांगण में सावन बहार महोत्सव का उद्घाटन होगा।इसी कड़ी में उक्त सावन बहार को लेकर रविवार को मंदिर प्रांगण में मंदिर व मेला कमेटी द्वारा तैयारी की समीक्षा करते हुए रोशनी,सुरक्षा,चिकित्सा व पेयजल समेत अन्य जरूरी प्रस्ताव लिया गया।मंदिर ठाकुरबाड़ी में महंत राजेंद्र दास जी महाराज की उपस्थिति हुए इस बैठक में झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार,कमेटी व मेला अध्यक्ष मनोहर चौधरी,सचिव श्यामसुंदर राय,कोषाध्यक्ष विमल शर्मा समेत गोपाल चौधरी,डब्लू राय,अरविंद कुंवर,मुकेश कुमार,प्रिंस,चंदन चौधरी, अजीत कुमर,विजय राय,संजय राय,किसो राय,
ब्रजेश चौधरी,सुधीर पासवान,मनीष चौधरी,अमित राय व संजय पंडा आदि समेत ग्रामीण व नवयुवक मौजूद थे।ज्ञात हो कि सावन माह की पहली सोमवारी 10 जुलाई को है।वही नौ जुलाई की देरारात बड़ी संख्या में श्रद्धालु अगुवानी-सुल्तानगंज से जल भरकर 40 किमी नंगे पांव पैदल चलकर सोमवार की सुबह मड़वा बज्रलेश्वरनाथ धाम पहुंचेगें।बताया गया कि बीते वर्ष यहां श्रावणी मेला के दौरान चारों सोमवारी पर10 पुरूष पुलिस पदाधिकारी,60 पुरूष पुलिस बल,चार महिला पुलिस पदाधिकारी व 25 महिला बल व छह चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति थी।व्यवस्था थी कि जरूरत पड़ने पर बगल के थाना से.
और बल को बुलाया जाएगा।मंदिर परिसर के अंदर दो महिला बल व मंदिर परिसर के चारों ओर चार महिला बल प्रतिनियुक्त थी।इसी तरह एनएच 31 पर दस,महंत स्थान पर पांच व बेरियर प्वाईंट पर 20 पुलिस बल थे।बताया गया कि इंडियन पब्लिक स्कूल के आगे,बजरंगबली मंदिर के पास,विश्वकर्मा स्थान के पास,मवि मड़वा के पास व पानी टंकी के पास बैरियर प्वाईंट बनाया गया था।मेले में परिचय पत्र के साथ 25 कार्यकर्ता भी सजगता से जुटे थे।हर वर्ष की तरह इस बार भी मड़वा गांव के लोग व नवयुवक संघ भी अपने तैयारी में पूरी आस्था व श्रद्धा से जुटे हुए हैं।मलेमास को संलग्न कर इस बार चार जुलाई से शुरू वाला सावन माह साठ दिवसीय है ।