


भागलपुर,तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के मारवाड़ी कॉलेज में नए गेट का शिलान्यास कार्यक्रम कुलपति डॉ० जवाहरलाल के द्वारा फीता काटकर किया गया। कॉलेज के नए गेट का निर्माण उद्योगपति शंभू दयाल खेतान के द्वारा 11 लाख की लागत से किया गया है, मारवाड़ी कॉलेज का गेट पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसको लेकर प्रिंसिपल के द्वारा उद्योगपति से आग्रह किया गया जिसके बाद उन्होंने गेट बनवाने को लेकर राशि दी है। जिसके लिए आज भूमि पूजन के साथ शीला पठ का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति सहित कॉलेज के प्रिंसिपल और कई पदाधिकारी मौजूद थे।

