खेलकूद एवं शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने हेतु की गई है पहल
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर, खेल दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर शाखा सिद्धि शाखा एवं उदय शाखा के द्वारा साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया। सैंडिस कंपाउंड से मैराथन की शुरुआत हुई जो घंटाघर तक गई और फिर सैंडिस कंपाउंड वापस आकर समाप्त हुई। मैराथन के दौरान काफी संख्या में युवाओं ने इसमें हिस्सा लिया। वही कई क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने भी मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया। आम लोगों का कहना था कि खेल कूद और साइकिल चलाने से जहां स्वास्थ्य बेहतर रहता है वही साइकिलिंग से प्रदूषण में भी कमी आती है।
मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा आम लोगों से आह्वान किया गया कि साइकिल अवश्य चलाएं, जिससे उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और प्रदूषण भी कम होगा। वही इस अवसर पर मैराथन में भाग लेने वाले युवाओं को पारितोषिक वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान शहर के प्रबुद्ध लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान राहुल अग्रवाल अंबिका शेखर अर्पित जालान कोषाध्यक्ष आयुष केजरीवाल सोनल जिलोंका अतिशय जैन और कार्यक्रम संयोजक अंकित भिवानीवाला प्रिया जैन राजीव गर्ग के अलावे अध्यक्ष अभिषेक जैन अर्चना मवांडिया और शैलेश चंद्र मिश्र के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।