भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मसदी गांव में दुनिया के सबसे खतरनाक और जहरीले सांपों में से एक रसेल वाइपर मिला है। पीडब्ल्यूडी कैंपस के समीप जब लोगों ने इस सांप को देखा तो लोगों में हड़कंप मच गया। सांप काफी जहरीला था वह फुफकार रहा था ग्रामीणों की नजर पड़ी तो सभी भागने लगे लोगों ने कहा कि यह काफी जहरीला सांप है।
स्थानीय लोगों ने पहले तो सांप देखकर अजगर कहा लेकिन यह सांप बहुत ही खतरनाक एवं जहरीला सांप रसैल वाईपर के रूप में पहचाना गया।सांपो के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों के बुलावे पर सांपों का रेस्क्यू करने वाले करण पाल और अभिषेक कुमार मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू कर अपने साथ ले गए ।
करण पाल ने बताया कि रसैल वाईपर बेहद खतरनाक सांप होता है और उसके रेस्क्यू के समय भी सतर्क रहना चाहिए करण पाल बताते हैं कि भागलपुर जिले में ऐसा पहली या दूसरी घटना नहीं है कि रसैल वाईपर मिला हो इससे पहले भी कई बार अलग-अलग जगहों पर रसैल वाईपर देखे गए हैं उन्होंने कहा कि इस तरह के कई सांपों का हमने रेस्क्यू किया है।