मसदी पंचायत मे विद्यालय सहित वार्ड मे जलनल योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से बच्चे सहित ग्रामीणों को हो रही है पानी की किल्लत
निभाष मोदी, भागलपूर।
भागलपुर सुलतानगंज के मसदी पंचायत के वार्ड मे सरकार के द्वारा जल नल योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड 6,7 में सडक एंव जल नल योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से पानी के लिए दर दर भटकना पड रहा हैं।सरकारी चापाकल भी खराब पडा हैं।जो तीन साल से चापाकल ठीक करने अबतक नहीं आया हैं।पानी।वहीं प्राथमिक विघालय मसदी पक्षिम के प्रभारी प्रधानाचार्य संजय कुमार ने बताया कि विघालय में चापाकल नहीं होने के कारण स्कूल के125 बच्चे को पानी पीने में काफी परेशानी हो रही हैं।इसकी सुचना मुखिया एंव विभाग को दिये गए है।लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर बच्चे को पानी पिने मे काफी परेशानी हो रही हैं।
मुखिया ने बताया मसदी पंचायत मे सरकार के द्वारा पीएचडी एंव विधायक कोटा से सभी चापाकल मे 90 प्रतिशत चापाकल खराब पडे हैं।इसके लिए विभाग को सुचना देने पर विभाग के.द्वारा कोई पहल नहीं होने पर ग्रामीणों को पानी पिने के लिए हो रही हैं परेशानी, वार्ड 6,7 मे सडक गली नली नहीं बना है उसके लिए प्रयास किया जा रहा हैं।विभाग के द्वारा पैसा का आवंटन नहीं होने के कारण कार्य पंचायत मे अधुरा पडा हैं।। साथ ही वार्ड 3 में नवटोलिया गांव मे बोरिंग दुरी होने के कारण पाईप पतला रहने के कारण ग्रामीणों को जलनल योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं।