


बिहपुर:शनिवार को बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.मुरारी पोद्दार के अध्यक्षता में प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई।जिसमें आशा कार्यकर्ताओं एवं एएनएम को मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता पर प्रशिक्षण दिया गया।साथ ही मासिक धर्म कप का वितरण किया गया।प्रशिक्षण देने के लिए एमएससी मनोवैज्ञानिक ब्रिटिश मनोवैज्ञानिक सोसायटी प्रत्ययन की सुश्री तेजस्विनी पहुंवी थी।बता दें कि सुश्री तेजस्विनी अभी लंदन में महिलाओं पर शोध कर रही है।प्रशिक्षण के अलावा इनके द्वारा अभी लंदन से आकर बिहपुर सीएचसी में सभी आशा कार्यकर्ताओं को मासिक धर्म कप का वितरण किया गया।मासिक धर्म का महिलाओं के महावारी के समय अच्छे से काम करता है।इससे सेनेटरी पेड का कोई जरूरत नहीं पड़ता है।इस प्रशिक्षण में एएनएम,आशा आशा ,फैसिलिटेटर व बीसीएम शमशाद आलम शामिल थे।

