


बीआरसी गोपालपुर में आयोजित मासिक गुरु गोष्ठी में भागलपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान महासचिव राणा कुमार झा,उप प्रधान महासचिव युगेश कुमार, प्रखंड सचिव सुबोध यादव ने पुष्प गुच्छ व डायरी देकर स्वागत किया.इस अवसर पर श्री झा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए अपने कर्त्तव्यों का पालन करने व सरकार के निर्देशों का पालन करने को कहा.

बीईओ निर्मला कुमारी ने शिक्षकों व संघ के नेताओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि शिक्षक अपने कर्त्तव्यों का इमानदारी से पालन करें व विभागीय दिशा निर्देशों का पालन करें तथा शिक्षकों की जो भी समस्याएं हैं.उनसे अवगत करायें.शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा.बीईओ ने विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से अपने अपने विद्यालयों से नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित कराने का निर्देश दिया.प्रखंडस्तरीय दक्ष प्रतियोगिता में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
