


नवगछिया : नवगछिया पुलिस ने 12 थाना क्षेत्रों में सघनता पूर्वक मास्क और वाहन जांच अभियान चलाया है. पुलिस ने मास्क नहीं पहले कुल 70 लोगों से 35 सौ रूपये और कुल आठ वाहन चालकों से 55 सौ रूपये जुर्माने की वसूली की है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर विभिन्न् थानाक्षेत्रों में रोजाना मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है.
