


नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बुधवार को चालये गए मास्क और वाहन जांच अभियान में ₹16350 की वसूली की गयी है.

जानकारी देते हुए नवगछिया एसपी सुशांत सुमार सरोज ने कहा है कि मास्क नहीं पहने कुल 107 लोगों से ₹5350 और ट्रेफिक कानून का उलंघन करने वाले 15 वाहन चालकों से ₹11000 की वसूली की गयी है.
