


नवगछिया – रंगरा पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सघनता पूर्वक मास्क और वाहन चेकिंग अभियान चलाया है. इस अभियान में पुलिस ने मास्क न पहनने वाले कुल 5 लोगों से ₹250 जुर्माने की राशि वसूल की है.

पुलिसकर्मियों ने मास्क ना पहनने वाले लोगों को समझाते हुए कहा है कि मास्क का उपयोग मास्क पहनने वाले को तो सुरक्षित करता ही है साथ ही आसपास के लोगों को भी सुरक्षित करता है. ऐसे में प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह मास्क अवश्य पहनें.
