


रंगरा – रंगरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर मास्क जांच अभियान सघनतापूर्वक चलाया है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि रंगरा में मास्क नहीं पहने कुल 10 लोगों से ₹500 जुर्माने की वसूली की गयी है. जबकि वाहन जांच अभियान में एक भी रुपया वसूल नहीं होने पर थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण पूछा गया है.
