

रंगरा – रंगरा थाने में शुक्रवार को चलाये गए मास्क जांच अभियान में मास्क नहीं पहने कुल 15 लोगों से रंगरा पुलिस ने 750 रुपये जुर्माने की राशि वसूल की है. थानाध्यक्ष माहताब खान ने कहा कि रंगरा के मंदरौनी, कुमादपुर और रंगरा चौक पर मास्क जांच अभियान चलाया गया था.