भागलपुर के सुलतानगंज प्रखंड के कुमैठा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय मसुदनपुर में बच्चों को भोजन में गिरगिट चले जाने के बाद एनजीओ द्वारा खाना खिलाने पर बारह बच्चे बेहोश हो गए। यह जानकारी मिलने पर अभिभावक और ग्रामीण स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा करने लगे।
जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार दास मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस की व्यवस्था करते हुए सभी बच्चों को शाहकुंड रेफरल अस्पताल इलाज के लिए भेजा। डॉक्टरों ने सभी बच्चों का इलाज किया और उन्हें सुरक्षित बताया।
जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार दास ने बताया कि सभी बच्चे अब सुरक्षित हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया, लेकिन समय पर हस्तक्षेप के चलते स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सका।