


रंगरा – मसूदनपुर वैसी गांव में अज्ञात अपराधियों ने गांव के ही हाफिज इम्तियाज को दबिया से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. जानकारी मिली है कि वे देर रात बिस्किट बेच कर अपने घर लौट रहे थे. गांव में ही सुनसान जगह पर अज्ञात अपराधियों ने अंधेरे का फायदा उठा कर उन पर हमला बोल दिया. अपराधियों के हमले से वे गभीर रूप से घायल हो गए हैं. परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया गया. हाफिज इम्तियाज की हालत चिंताजनक है. मामला रंगरा पुलिस के संज्ञान में है.
