नवगछिया अनुमंडल के सैदपुर में शनिवार को सप्तमी तिथि को माता का पट खुलते ही माता का दर्शन करने हेतु श्रद्धालुओं की भारी भीड सैदपुर दुर्गामंदिर में उमड पडी। बताते चलें कि पांच करोड से अधिक की राशि से सैदपुर में माता के मंदिर का नवनिर्माण ग्रामीणों के सहयोग से किया गया हैं । माता की ख्याति दूर तक फैली हुई है। अतएव दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालुगण अपना शीश नवाने माता के दरबार में आते हैं। संध्या समय युवतियों व सुहागिन महिलाओ द्वारा मंदिर पहुंच कर दीप जलाया जाता है। सप्तमी तिथि को कोहडा की बलि प्रतीक रूप में विधि विधान से किया गया। यहां वैष्णव पद्धति से माता की पूजा प्रारंभ से ही किया जाता है । सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की गयी। चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगरानी रखी जा रही है।गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी।पुलिस के अधिकारियों ,जवानों व महिला पुलिस के अलावे गृह रक्षा वाहिनी के जवानों के साथ चौकीदारों को मेला में सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है।उन्होंने बताया कि मेले में असामाजिक तत्वों पर कडी नजर रखी जा है।मेला में गडबडी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
माता का पट खुलते ही दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड ||GS NEWS
गोपालपुर नवगछिया बिहार भागलपुर October 22, 2023 October 21, 2023Tags: Mata ka