नवगछिया : विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा भक्तों ने पूरे नियमो निष्ठा से की. दूसरे दी माता सरस्वती पूजा अर्चना के उपरांत विभिन्न पंडालों व सरकारी और निजी संस्थानों में माता का विसर्जन बुधवार को किया गया. माता की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान महिलाओं ने माता को खोइछ दिया और विदाई गीत गाकर माता को विदाई दी. इस दौरान भक्तों ने गुलाल भी उड़ाए एवं माता के जयकारे लगाए.
विसर्जन के दौरान माता
के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया था. बुधवार को वात्सल्य विद्या विहार में भी छात्रों ने मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन भक्ति भाव माहौल में किया. इस दौरान बच्चे सरस्वती महारानी की जय, साल में एक बार आती है विद्या देकर जाती है जैसे कई नारों के साथ माता को नम आंखों के साथ विदाई दी.
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सौरव कुमार झा व संस्थापक पूर्व वायु सैनिक संजय कुमार झा सहित कई बच्चे व अभिभावक मौजूद थे. सावित्री पब्लिक स्कूल एवं बाल भारती विद्यालय में स्थापित माता की प्रतिमा का विसर्जन माता के जयकारों के बीच गोशाला परिसर स्थित पौखर में किया गया.