नवगछिया : मकर संक्रांति के साथ ही शहनाई बजनी शुरू हो गई है वहीं बिहार की सबसे लंबी सड़क एनएच 31 के नवगछिया मकनपुर चौक पर स्थित आरएन पैलेस भी शादी विवाह के लिए तैयार है । यानी अगर आप अपने बेटी या बेटे की शादी होटल धर्मशाला से करना चाहते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है कि आप नवगछिया के मकनपुर चौक पर स्थित आरएन पैलेस में आकर अपनी बेटी की शादी का समारोह शानदार तरीके से कर सकते हैं और इसके लिए मात्र 31 हजार रुपए से ही व्यवस्था शुरू हो जा रही है । और तो और जन्मदिन पार्टी फ्री में कर सकते हैं सिर्फ खाने का खर्च लगेगा ।
वहीं इस बाबत आरएन पैलेस के संचालक बमबम चौधरी ने बताया कि यह सबसे सस्ता व्यवस्था उनके लिए है जो पैसे की अधिकता के कारण अनियंत्रित जगह जाकर शादी विवाह समारोह करतें हैं । इस आधुनिक विवाह भवन में ठंडे व गर्म मौसम में शानदार व्यवस्था है । वातानुकूलित हॉल के साथ एक बड़ा एरिया पार्किंग के लिए है और सबसे बड़ी बात है या मुख्य मकनपुर चौक पर है । जहां आप आसानी से आकर अपना समारोह मना सकते हैं ।