


बिहपुर : शुक्रवार को प्रखंड के कई स्कुलो में मतदाता जागरूकता को लेकर प्रभातफेरी निकाला।प्रभातफेरी का नेतृत्व प्रभारी प्रधानाध्यापक ने किया.प्रभात फेरी के दौरान लोगों से 26 अप्रैल को जलपान से पहले बूथ पर जाकर मतदान करने की भी अपील की गई।प्रभातफेरी के दौरान तख्ती व बैनर भी हाथों में लेकर चल रहे थे.

