


नारायणपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में मंगलवार को स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. सनलाईट मैदान के पास मालाकार टोला में शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के सचिव डा सुभाष कुमार विद्यार्थी के नेतृत्व व ललन कुमार सुमन के संचालन में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम हुआ. नेहरू युवा केन्द्र भागलपुुर के बैनर तले राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक ने मधुरापुर में मतदाता शपथ कार्यक्रम किया.आंगनबाड़ी सेविकाओं व जीविका दीदीयों ने भी जागरूकता संबंधी कार्यक्रम की.वहीं विकास मित्रों द्वारा सम्मानित मदताताओं से वैध पहचान पत्र संबंधी कार्ड व बीएलओ द्वारा प्राप्त मतदाता पर्ची लेकर बूथ तक पहुच कर मतदान करने का अपील किया गया.

