- बीएलओ ने दिया बीडीओ को आवेदन, मामले थाने को किया गया अग्रसारित
नवगछिया – नवगछिया नगर परिषद के वार्ड संख्या तीन के मतदाता केंद्र 57 के बीएलओ मो इरशाद अली को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से भद्दी भद्दी गालियां देने, बीएलओ का कार्य नहीं करने अन्यथा जान मारने की धमकी देने और मुकदमे में फंसा देने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की बाबत बीएलओ इरशाद अली में नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी से लिखित शिकायत की है.
जबकि शिकायत मिलते ही नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन ने मामले को नवगछिया थाना अग्रसारित कर दिया है. नवगछिया पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन करने में जुट गयी है. बीएलओ इरशाद अली का कहना है कि नवगछिया नगर परिषद चुनाव को लेकर उन्होंने अपने सहकर्मी नकुल कुमार के साथ 16 दिसंबर को संबंधित मतदाता केंद्र के मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची बांटने का काम किया था. 19 दिसंबर को रात्रि 9.52 बजे मोबाइल नंबर 8051549912 से उनके मोबाइल पर फोन किया गया और उसे भद्दी भद्दी गाली, बीएलओ का कार्य न करने अन्यथा जान मारने की धमकी और मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गयी.