5
(3)

भागलपुर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधि के साथ बैठक आयोजित की गई। प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विधानसभा आम निर्वाचन आनेवाला है, इसलिए मतदाता सूची का अवलोकन ठीक से कर लिया जाए। अगर किसी का नाम छूट गया हो, अस्थाई तौर पर निवास नहीं करने के कारण कट गया हो, कोई महत्वपूर्ण व्यक्ति जिनका नाम छूट गया है, वे सभी अपना नाम जुड़वा ले। जिनकी उम्र 17 वर्ष 9 माह हो गई है वे भी अपना नाम जुड़वाने हेतु प्रपत्र 6 भर दें, ताकि 1 सितंबर तक नाम जुड़ जाए।

7 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हुआ है। पुनः 1 अप्रैल एवं 1 सितंबर 2025 को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा, जिसमें उनका नाम जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में 2263 मतदान केंद्र हैं, लेकिन किसी भी राजनीतिक दल द्वारा अभी तक सभी बूथों के लिए बीएलए नहीं बनाया गया है। भाजपा ने 589, जदयू ने 1320 एवं राजद ने 1406 बीएलए की सूची उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि अपने बीएलए की सूची जल्द से जल्द निर्वाचन विभाग के पोर्टल पर अपलोड करवा दें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय दलों को प्रत्येक बूथ के लिए कम से कम एक बीएलए बनाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अब नाम जुड़वाने के लिए आवेदन वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से घर बैठे किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोई सर्विस वोटर का स्थानांतरण हो गया हो तो उनका नाम कटवा दें। उन्होंने प्रतिनिधियों से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं में जागरूकता लाने को कहा। उन्होंने बताया कि जिले में 90 वर्ष के ऊपर के 9316 मतदाता हैं। उन्होंने बीएलए एवं बीएलओ में समन्वय स्थापित करने हेतु मतदान केंद्र स्थल पर बैठक करवाने के निर्देश दिए।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 3

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: