


भागलपुर में मतदाता जागरूकता बढ़ाने और नाम जुड़वाने को लेकर दिए गए सुझाव
भागलपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के निर्देश पर भागलपुर के उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी भाप्रसे प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में 7 जनवरी 2025 को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक उनके कार्यालय कक्ष में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की गई, जिसमें मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के उपरांत हुई गतिविधियों की समीक्षा की गई।

प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि 7 जनवरी से 18 अप्रैल 2025 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6 में कुल 13,513 आवेदन प्राप्त हुए, जबकि नाम विलोपित करने हेतु फॉर्म 7 में 5,379 और संशोधन हेतु फॉर्म 8 में 9,880 आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन पर यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो वे लिखित रूप में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि जिले में 90 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या 5,649 हो चुकी है। जिनमें बिहपुर में 733, गोपालपुर में 745, पीरपैंती में 477, कहलगांव में 858, भागलपुर में 668, सुल्तानगंज में 1,247 और नाथनगर में 931 बुजुर्ग मतदाता शामिल हैं।

वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों के मतदान प्रतिशत की तुलना में वर्ष 2020 के विधानसभा चुनावों में मतदान अधिक रहा था। वर्ष 2024 में भागलपुर जिले का औसत मतदान 52.47% रहा, जबकि 2020 में यह 56.96% था। इसके मद्देनज़र राजनीतिक दलों से अपेक्षा की गई कि वे मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करें।
बैठक में सभी दलों ने मतदाता सूची की पारदर्शिता बनाए रखने एवं मतदाता जागरूकता को लेकर सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।
