निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, नाथनगर के नसरत खानी मोहल्ले मे बच्चे बच्चियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन नसरत खानी के वार्ड 11 के पार्षद सीता देवी के द्वारा हर वर्ष किया जाता है। इस प्रतियोगिता में सुई धागा रेस, गुल्ली चम्मच रेस, बैलून रेस, अंगूर रेस, जलेबी रेस, नारंगी रेस, कुर्सी रेस के अलावे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया
। इन सभी प्रतियोगिताओं में आकर्षण का केंद्र रहा मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन । बता दें कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का मकसद बच्चे और बच्चियों में प्रतियोगिता के प्रति जागरूक करना है। यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष होली के दूसरे दिन किया जाता है। वही बता दें कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल के कारण इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया गया था, लेकिन कोरोना के 2 साल बाद इस बार इस प्रकार की
प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता के आयोजन मंडल में अनिल प्रसाद सिंह, नरेश प्रसाद सिंह, विजय प्रसाद सिंह, दीपक प्रसाद सिंह, रामजी सिंह के अलावे आयोजक मंडल के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे। इस मटकी फोड़ कार्यक्रम एवं खेल प्रतियोगिता में दर्जनों बच्चों के साथ सैकड़ों दर्शक भी शामिल थे