नारायणपुर : प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत में जन्माष्टमी महोत्सव का सोमवार की शाम समापन हो गया.समापन से पहले मटकाफोङ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें मनोहरपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर व नारायणपुर गांव का टीम ने भाग लिया. जिसमें मनोहरपुर की टीम पहले ही प्रयास में मटकाफोङने में सफल हुए.आयोजन समिति ने बताया कि मुख्य अतिथि रंगड़ा प्रखंड के प्रमुख ने विजेता टीम को पांच हजार रूपया देकर प्रोत्साहित किया.
फिर मधुरापुर बाजार स्थित गंगा घाट पर वृंदावन बिहारी लाल की जय ,हाथी धोड़ा पाल की जय कन्हैया लाल की के नारे के बीच प्रतिमा का विसर्जन किया गया.इससे पहले श्री कृष्ण प्रतिमा के साथ शोभा यात्रा निकाली गया.प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव ने बताया कि यहाँ पर पुराने जमाने से पूरी श्रद्धा के साथ जन्माष्टमी मनाया जाता है.विसर्जन शोभा यात्रा में नगरपारा उत्तर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार उर्फ़ गुड्डू यादव,मेला समिति के अध्यक्ष रणविजय यादव ,शोषण यादव,दुर्गेश कुमार सोनू,सहित सैकडों संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.