निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर के लोग हवाई सेवा के लिए एक तरफ जहां संघर्षरत हैं वहीं दूसरी ओर अब दूल्हा हेलीकॉप्टर से जाकर कर सकेंगे शादी। ऐसा ही नजारा देखने को मिला तिलकामांझी चौक के एक कार दुकान के पास। इस अनोखे कार को बनवाने वाले खगड़िया जिला के महेशखुट के रहने वाले दिवाकर कुमार एक टेंट व्यवसाई ने अपने व्यवसाय को और मजबूत करने के लिए एक नया ही नुस्खा इख्तियार किया है ।उन्होंने यूट्यूब में देखकर एक कार को हेलीकॉप्टर का मॉडल दे दिया और वह दूल्हा गाड़ी के रूप में तैयार किया । दूल्हा गाड़ी के रूप में यह हेलीकॉप्टर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। खगड़िया महेशखूंट का रहने वाला दिवाकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस कार का मॉडल हेलीकॉप्टर के रूप में मैं सिवान में तीन लाख रूपये की खर्च से बनाया और कोई भी दूल्हा इस हेलीकॉप्टर वाली गाड़ी पर बैठकर शान से अपनी शादी में जा सकते हैं। अभी इस हेलीकॉप्टर नूमा गाड़ी का रीमॉडलिंग तिलकामांझी के बादल ऑटो इलेक्ट्रिक वर्क में किया जा रहा है। उन्होंने कहा अपने क्षेत्र के शादी में भी दूल्हा ग्यारह हजार रुपए में हेलीकॉप्टर से जाकर कर सकेंगे शादी।