नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत नवगछिया से तिनटंगा करारी जाने वाली 14 नंबर सड़क को श्री राम नारायण दुनीलाल उच्च विद्यालय लतरा के छात्र-छात्राओं ने पंजीयन नहीं आने से विद्यालय के प्रभारी के विरुद्ध आक्रोशित होकर डेढ़ घंटा सड़क को जाम कर दिया। इस क्रम में आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। विद्यार्थियों ने बताया कि श्री राम नारायण दुन्नीलाल उच्च विद्यालय लतरा के प्रभारी शिक्षक दीनानाथ राम पूरी तरह अपना मनमानी करते हैं। लिहाजा 25 छात्राओं का प्रभारी के गलती से पंजीयन नहीं आया है । अब हम लोग का भविष्य बर्बाद हो जाएगा ।
कई बार जब कार्यालय में बोले तो बोला पटना से गड़बड़ी हुई है वही जाओ। अब कुछ नहीं होगा अगले वर्ष परीक्षा देना। जिसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी कुछ दिन पूर्व आवेदन दिए हैं। वहीं छात्रा संजू कुमारी ,रेशम कुमारी ,चांदनी कुमारी, काजल कुमारी ,अमृता कुमारी ने बताया की प्रभारी की इस गलती से हम लोग का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। कहने पर सिर्फ टालमटोल कर कार्यालय से बाहर निकाल देते हैं। वहीं विद्यार्थियों द्वारा सड़क पर बांस बल्ला देकर सड़क जाम के कारण लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर गोपालपुर पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची प्रशासन द्वारा समझाने पर बड़ी मशक्कत से जाम हटवाया।
लेकिन उग्र छात्रों ने विद्यालय में आकर तालाबंदी शुरू कर दी। वहीं कुछ देर के बाद गोपालपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी निशांत कुमार पहुंचे । जहां प्रभारी से मामले की गहन रूप से जानकारी ली। गोपालपुर बीडीओ ने बताया पंजीयन में गड़बड़ी हुई है। इसमें सुधार को लेकर प्रभारी को सख्त निर्देश दिए हैं । हम अपने स्तर से भी पहल करेंगे । ताकि बच्चे 2024 दसवीं की परीक्षा दे सके।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दीनानाथ राम ने बताया कि 25 विद्यार्थियों का पंजीयन नहीं आया है।जिसमें लगभग 12 छात्र खुद फॉर्म नहीं भरे हैं। अभी पंजीयन नहीं आने पर हंगामा कर रहे हैं। जल्द ही समस्या का निदान हो जाएगा।