मंच उद्घाटन में पहुँचें स्थानीय विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल
नवगछिया- नगर परिषद स्थित बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में आयोजित एकादश अभिषेकात्मक महारुद्र यज्ञ के चौथे दिन मत्स्य महापुराण कथा मंच का उद्घाटन वैदिक विधि विधान से किया गया । इस दौरान मत्स्य महापुराण के मुख्य यजमान शिक्षक विश्वास झा सपत्नीक शिखा कुमारी ने पूजन कर व्यास पीठ पर विराजमान पुराण के प्रवक्ता विद्यावाचस्पति डॉ० श्रवण जी शास्त्री जी को मुकुट, अंगवस्त्रम, तैलीय चित्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
तत्पश्चात कथा कहते हुए डॉ० शास्त्री ने कहा कि मत्स्य महापुराण परम् पवित्र, आयु की वृद्धि करने वाला, कीर्ति वर्धक, महापापों का नाश करने एवं यश को बढ़ाने वाला है। इस पुराण की एक दिन की भी यदि व्यक्ति कथा सुन ले तो वह भी पापों से मुक्त होकर श्रीमद्नारायण के परम धाम को चला जाता है। इस दौरान अतिथि के रूप में गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल भी उपस्थित हुए।
उनका भी स्वागत अंगवस्त्र, माल्यार्पण एवं मिथिला पाग भेंट कर विश्वास झा सपत्नीक शिखा कुमारी, समिति के अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने किया। दिन के अभिषेक में विश्वंभर मंडल,शिव मंदिर में दिन में सत्यनारायण जयसवाल, शंकर जयसवाल एवं रात्रि में मुन्ना भगत डीलर वहीं रात्रि के रुद्राभिषेक में कुमार मिलन सागर, मत्स्य महापुराण के यजमान विश्वास झा ने भाग लिया ।
इस अवसर पर अविनाश मिश्रा, विश्वास झा, शिखा कुमारी, अजीत कुमार, त्रिपुरारी कुमार भारती, मिलन सागर, शात्विक विश्वास, भवेश कुमार, राम कथा वाचक महेंद्र पांडे, रिचा भारती, वैदिकाचार्य ललित शास्त्री, प्रवीण भगत सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही ।