5
(1)

मछुआरे ने पोखर, ढाब व जलकर जीर्णोद्धार का उठाया गया मुद्दा

नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा पूरब पंचायत के सतियारा( भ्रमरपुर )में मत्सयजीवी सहयोग समिति लिमिटेड कार्यालय परिसर के आसपास शुक्रवार को मत्सयजीवी सहयोग समिति के मंत्री निरंजन सिंह के नेतृत्व में आमसभा का सफल आयोजन हुआ. आम सभा का सभापतित्व प्रमोद कुमार मंडल ने किया.इस दौरान मछुआरे द्वारा अंचल अंतर्गत पोखर, ढाब, दह जलकर आदि का जीर्णोद्धार करने का मुद्दा उठाया गया.

आमसभा के दौरान वित्तीय वर्ष का आम सभा के साथ ही वित्तीय वर्षों का लेखा जोखा आमसभा में अनुमोदित हुआ. प्रधानमंत्री मत्सय संम्पदा योजना के तहत सरकारी एवं गैर सरकारी जलकर की जीर्णोद्धार पर चर्चा किया गया.आमसभा के दौरान मंत्री निरंजन सिंह ने बताया की बिहार जलकर प्रबंधन अधिनियम के आलोक में मत्स्य जलकरों का अल्पकालीन बंदोबस्ती खुले डाक के माध्यम से ग्रामवार,पंचायतवार बंदोबस्त कर ग्रुप लीडर के साथ वितरण कर सुची तैयार कर जिला मत्सय पदाधिकारी भागलपुर.

को 30 मई तक मत्सयजीवी सहयोग समिति लिमिटेड को समर्पित करना सुनिश्चित किया गया है.मौके पर संजय सहनी, सदानंद सहनी , प्रमोद सिंह, ब्रह्मदेव मंडल, अमित मंडल, मिथलेश मंडल, गणेश सहनी,जयप्रकाश मंडल,जटाधर मंडल,सर्वेश कुमार,विजय निषाद, मनोज सहनी,अरविंद मंडल,सुबोध मंडल,राजकुमार सिंह,अंगद सिंह समेत गनौल,मनोहरपुर,मधुरापुर,भवानीपुर,सतियारा,बीरबन्ना भ्रमरपुर के बड़ी संख्या में मछुआरा समिति के सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद रहे .

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: