नवगछिया प्रखंड में मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव में चार बूथों पर 2794 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जानकारी देते हुए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि 3 पदों पर चुनाव होना है. अध्यक्ष के 1 पद पर कुल 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है तो मंत्री के 1 पद पर कुल 3 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है.
जबकि प्रबंध समिति के पद पर कुल 28 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जानकारी देते हुए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि प्रखंड कॉलोनी मध्य विद्यालय में सुबह सात बजे से मतदान शुरू होना है. इसके लिए सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है. मतदान 28 जून सोमवार को होना है.